रजिस्ट्रेशन Submit होने के बाद एक Receipt निकलेगी जिसको प्रिंट आउट निकाल लें , जो फीस Submit करने तथा Submit Registration प्रिंट करने के लिए आवश्यक है |
विद्यार्थी अपना पैनल विद्यार्थी लॉगिन एरिया से ओपन करें |
विद्यार्थी लॉगिन एरिया में रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करना और फ़ीस पेमेंट का Option मिलेगा जिसके द्वारा फीस जमा किया जा सकता है |, रजिस्ट्रेशन फीस 50 रूपये ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा |
ऑनलाइन फीस रजिस्ट्रेशन Complete होने के तुरंत बाद ऑनलाइन जमा की जा सकती है |
ऑनलाइन फीस पेमेंट Success हो जाने के बाद एक पेमेंट स्लिप एवं Submit Registration Form प्रिंट होगा | जिसको सुरक्षित रख लें , कॉलेज में जमा करने की आवश्कता नही है , काउंसिलिंग के बाद आप को वेबसाइट तथा कॉलेज के माध्यम से सुचना कर दी जाएगी |
काउंसिलिंग के समय सबमिट फॉर्म के साथ अपने सभी Original Documents एव सभी Documents की सत्यापित प्रतिलिपियाँ लाना अनिवार्य है (जैसे = जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,हाई स्कूल , इंटरमीडिएट इत्यादि |)
यदि फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हो जा रही है , तो कॉलेज से सम्पर्क करें , और उसी फॉर्म को संसोधन करा लें , दुबारा फॉर्म न भरे |